Shai Hope was the second person to depart for West Indies after he chopped on to the stumps on Khaleel Ahmed’s delivery. Chris Gayle was trapped by Bhuvneshwar Kumar and he also wasted a review before walking back. Earlier, Virat Kohli’s 42nd ODI century and Shreyas Iyer’s well made 71 powered India to 279/7. Carlos Brathwaite was the picks of the bowlers for Windies as he scalped three wickets.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन-डे रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, भारत के 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शुरुआत तोड़ी धीमी की लेकिन विकेट भी नहीं गिरने दिया, खास क्रिस गेल ने काफी धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की, टीम इंडिया के गेंदबाजों को उनकी शानदार गेंदबाजी का फल पारी के 10 वें ओवर में लगा जब भुवनेश्वर कुमार ने क्रिस गेल को 11 रन के स्कोर पर चलता कर दिया, क्रिस गेल के बाद शाई होप भी लौटे पवेलियन, खलील अहमद ने होप को किया क्लिन बोल्ड
#IndiavsWestIndies #2ndODI #ShaiHope #KhaleelAhmed